December 23, 2024

कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ने मनाया किशोर नाईट

छत्तीसगढ़ की सिंगर कमला राठौर और रमेश शर्मा का किया सम्मान

कोरबा 14 अक्टूबर। हरि मंगलम में अमर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या द्वारा ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर की मशहूर सिंगर कमला राठौर एवं कोरबा के वरिष्ठ गायक रमेश शर्मा का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

एसोसिएशन के संरक्षक दिलीप वर्मा अध्यक्ष गुलशन अरोरा, मुख्य अतिथि पोषक दास महंत, रामप्रवेश पाल, कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी द्वारा सहयोग राशि देकर गायिका कमला राठौर की मदद की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत,विशिष्ट अतिथि पत्रकार सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात कमला राठौर ने किशोर कुमार का प्यारा नगमा ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके साथ ही कोरबा के वरिष्ठ गायक रमेश शर्मा ने एक लड़की भीगी भागी सी, जाकिर हुसैन घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं, अध्यक्ष गुलशन अरोरा ने पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, शैल शर्मा ने आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ,गोपाल भौमिक ने मेरी भीगी भीगी सी, रविंद्र साहू सामने छूकर मेरे मन को, जय नारायण राठौर ने कहना है कहना है, संजीव राय ने चला जाता हूं, हरजीत सिंह ने भोले ओ भोले, श्रीमती चित्रलेखा ने सनम तेरी कसम गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद संजय सिंह एवं रूबी सागर ने तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं, कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी ने एक अजनबी हसीना से,तारिणी कंवर यह जीवन है इस जीवन का, मुस्कान रहमान आने वाला पल ,संरक्षक दिलीप वर्मा ने जिंदगी का सफर यह कैसा सफर, सचिव संदीप शर्मा ने जिंदगी प्यार का गीत है, रामप्रवेश पाल ने प्रिये प्राणेश्वरी गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोषक दास महंत ने कहा कि स्व.किशोर कुमार महान गायक किशोर के जैसा कोई दूसरा गायक नहीं था। इन्होंने फिल्म अभिनेता के रूप में नाम कामाया और साथ ही निर्माता एवं निर्देशक के साथ-साथ गीतों के माध्यम से सबका दिल बहलाया। श्री दास ने कहा कि संगीत से शांति मिलती है। संगीत के बिना जीवन अधूरा है। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र साहू ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव संदीप शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गुलशन अरोरा, संरक्षक दिलीप बर्मा, वॉइस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन, सचिव संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी, प्रहलाद सिंह, सत्या जायसवाल,हरविंदर सिंह, टीकम राठौर, सुरेश क्रिस्टोफर अशोक कटकवार, सुमेर सिंह, एचएन राठौर, लालचंद सुमेर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the word