December 23, 2024

बैंक गई नवविवाहिता रहस्यमय ढंग से हुई लापता

कोरबा 14 अक्टूबर। कोरकोमा बैंक गई नवविवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने पर एक पखवाड़े तक उसकी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर पति ने रजगामार चौकी में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोरकोमा निवासी शिवकुमारी कंवर उम्र 21 की शादी कोरकोमा निवासी शिवकुमार सिंह कंवर उम्र 26 पिता रामू सिंह कंवर के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। विगत 26 सितंबर को वह दोनों कोरकोमा बैंक गए हुए थे। वहां शिवकुमारी का पति किसी काम से 10 बजे के लगभग गया और वापस एक घंटे बाद लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी वहां नहीं है। चूंकि उसकी पत्नी का माइका भी कोरकोमा में ही है। इसलिए वह समझा कि वह अपने माइके गई है इसलिए वहां से वापस लौट आया लेकिन दूसरे-तीसरे दिन भी उसके संबंध में जब कोई जानकारी नहीं मिली तो अपने स्तर पर सामान्य रूप से सभी रिश्ते.नाते के ठिकानों पर उसकी तलाश किया। लेकिन कहीं भी उसके संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। जिसके कारण विवश होकर उसके शिवकुमार कंवर ने रजगामार चौकी पहुचकर गुम इंसान क्रमांक 80/22 दर्ज करा दिया। रजगामार चौकी पुलिस इस मामले में गुम इंसान कायम कर कोरबा पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिले के सभी थाना तथा सरहदी जिलों के पुलिस नियंत्रण कक्षों को उसकी पतासाजी के संबंध में मय हुलिया जानकारी दे दी है।

Spread the word