July 4, 2024

कोयला चोर करंट के संपर्क में आकर झुलसा

कोरबा 14 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुसमुंडा गेवरा रोड रेल सेक्शन में 11 000 वोल्टेज के करंट के संपर्क में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। मालगाड़ी से कोयला चुराने के दौरान वह हाईटेंशन केबल की चपेट में आ गया। डायल 112 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टर के निगरानी में पीडि़त का उपचार किया जा रहा है।

बिहार से कमाने खाने के लिए कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में रह रहा एक व्यक्ति रेलवे के हाईटेंशन तार में आकर बुरी तरह से झुलस गया। चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के दौरान उसके साथ यह घटना घटी।घायल का नाम कन्हैया है,जो प्रेमनगर के रामगलि का निवासी है। बताया जा रहा है कि सुबह चार बजे वह कोयला चोरी करने के लिए गया हुआ था इसी दौरान उसे करंट का जबरदस्त झटका लगा। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। घायल कन्हैया पत्नी और तीन बच्चों के साथ निवास करता है जिसकी इस तरह की दशा होने से परिवार में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।

Spread the word