December 23, 2024

शराब पीकर सार्वजनिक स्थल में उत्पात मचाते दो पकड़ाए

कोरबा 14 अक्टूबर। पाली थानांतर्गत ग्राम मुनगाडीह राहाडीह में शराब पीकर नशे में उत्पात मचा रहे दो युवकों को पकड़कर पुलिस ने उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना में पदस्थ एएसआई दादुरैया सिंह ठाकुर कल अपने हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में निकले थे। उसी दौरान मुनगाडीह में जयसूर्या डिक्सेना उम्र 19 पिता अजय कुमार डिक्सेना तथा राहाडीह में प्रदीप कुमार उइके उम्र 18 पिता शंकर सिंह उइके शराब पीकर सार्वजनिक स्थान में उत्पात मचाते हुए दिखे। जिनके द्वारा अपने.अपने मोहल्ले में शांति भंग किया जा रहा था। दोनों आरोपियों को पकड़कर उनका परीक्षण कराने के उपरांत पाली पुलिस द्वारा कार्रवाई अपराध क्रमांक क्रमशरू 311/22, 312/22, 36च आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the word