February 23, 2025

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

कोरबा 14 अक्टूबर। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत सम्पन्न क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 33 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने प्रदेश में खेलो के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा कोरबा में खेल सुविधाओं की दिशा में अनेक उपलब्धियों के लिए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति आभार भी प्रकट किया।

यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं इनके प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ ओलंपिक गेम्स की शुरूआत कराई गई है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के वार्डो में भी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर राजीव युवा मितान क्लब के आयोजकत्व में 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत राजीव मितान क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 33 के खिलाडिय़ों द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों की विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज पुरस्कृत किया, उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया तथा अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

Spread the word