December 23, 2024

सबका मालिक एक है चाहे वो किसी भी धर्म का हो: सैय्यद हाशमी

कोरबा 15 अक्टूबर। शहर के घंटाघर ओपन थियेटर में गुरुवार की रात 10 बजे से 1 बजे तक रहमते आलम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां सैय्यद हाशमी मियां और सैय्यद राशिद मक्की मियां साहब की तकरीर प्रवचन मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने भी सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी उपस्थित हुए।

सैय्यद हाशमी मियां ने अपने प्रवचन में कहा कि दुनिया में सब का मालिक एक है चाहे वो मुस्लिम हो, हिन्दू हो, इसाई, सिख हो या फिर जैन हो। उनका करम सब पर है। नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन वह एक ही है। भाषाओं के अंतर से व्यक्तित्व में अंतर नहीं आता है। उन्होंने शहर में हुए आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान अशरफी और उनकी टीम को बधाई दी। रहमते आलम कांफ्रेंस समापन के बाद जिले के साथ छत्तीसगढ़ के समस्त लोगों के अमन.चैन और शांति के लिए दुआ मांगी और आपसी भाईचारे का संदेश लोगों को तकरीर प्रवचन के माध्यम से दी। शासन-प्रशासन और पुलिस दुरुस्त व्यवस्था के लिए सैय्यद हाशमी मियां ने मंच से उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word