December 23, 2024

44 हाथियों का झुंड लौटा कोरबी, किसानों के फसल को किया चौपट

कोरबा 15 अक्टूबर। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 44 हाथियों का झुंड कोरिया जिले की सीमा से वापस कोरबी सर्किल लौट आया है। हाथियों ने 10 किसानों के धान की फसल को चौपट कर दिया। इधर हाथियों को भगाने के लिए मिले गजराज वाहन खराब होने से कटघोरा के कॉलोनी परिसर में खड़ी कर दिया है। वन अमला विभागीय वाहन से ही गांवों में पहुंचकर मुनादी कर लोगों को सतर्क कर रहा है। हाथियों का झुंड कोरिया जिले की ओर पाली से आगे बढ़ गया था, लेकिन वहां के लोगों ने आगे बढऩे ही नहीं दिया।

वन परीक्षेत्र केंदई के रेंजर अभिषेक दुबे का कहना है कि 44 हाथियों का झुंड लौट आया है। गजराज वाहन कहां है अभी इसकी मुझे जानकारी नहीं है। विभागीय वाहन से ही निगरानी की जा रही है। फसल क्षति का आंकलन हो रहा है।

Spread the word