December 23, 2024

किशोरी से छेडख़ानी करने वाला आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 15 अक्टूबर। किशोरी से छेडख़ानी कर उसे परेशानी करने वाले आरोपी को मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया।

सिटी कोतवाली के मोतीसागर पारा निवासी अजय सागर उम्र 28 पिता मोतीलाल सागर विगत 12 अक्टूबर के शाम 7 बजे एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेडख़ानी करते हुए उसके साथ अमानवीय कृत्य करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान किशोरी के चिल्लाने पर तथा उसकी आवाज सुनकर घर वालों के पहुंचने पर आरोपी आम लोगों के द्वारा पकड़े जाने के भय से भाग निकला। जिसके बाद पीडि़ता अपने पालक के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर 13 अक्टूबर को आरोपी के विरूद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध करा दी। यहां तक कि उसके पालकों ने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग किया था।

Spread the word