December 23, 2024

बीकेकेएमएस ने मातृ छाया को दी सहायता राशि

कोरबा 15 अक्टूबर। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय नेता दंतोपंत ढेगडी के पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए कोयला क्षेत्र में बीकेकेएमएस कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजो व उनके परिजनो को भोजप वितरित किया गया । मातृ छाया में जाकर 15 हजार रूपये और दान किए गए । इसके अवाला फल वितरण किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, अशोक सूर्यवंशी, अश्वनी मिश्रा, रंजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह, नवीन पवार, राजेन्द्र यादव दादूलाल राठौर, बाबूलाल चन्द्रा,अरूण ङ्क्षसंह, लक्षमण चन्द्रा, प्रीतम राठौर,विरेन्द्र राठौर सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे। बिजली कर्मचारी संघ इसके द्वारा भी विद्युत मंडल पूर्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवरत्न बरेठ, रामबाबू गर्धव, पूर्णिमा साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। बालको में भी कर्मचारी संघ के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रामलाल चंन्द्रा, हरिश सोनवानी, संजीव शर्मा सहित अनेको कार्यकर्ता मौजुद थे।

Spread the word