November 7, 2024

चोरी के मोटरसायकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 16 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने किया गया है।

जिसके परिपालन में क्षेत्र सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मनगांव बस्ती में दो व्यक्ति एक बिना नंबर का मोटरसायकल रखे है, संदिग्ध प्रतीत हो रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को मोटरसायकल सहित पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछताने पर अपना-अपना नाम राजकुमार बिंझवार उर्फ गोलू पिता बैशाखूराम बिंझवार उम्र 23 वर्ष साकिन जामजुआ अरदा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा, हाल मुकाम मनगांव थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ ग तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम किशन बिंझवार पिता स्व दुबराज बिंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन मनगांव थाना कुसमुडा, जिला कोरबा छग बताया। जिनसे उक्त मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर 12 अक्टूबर 2022 को नरईबोध में दशहरा उत्सव के दौरान रोड किनारे से चोरी करना तथा किसका मो.सा. हैं पता नहीं होना बताये, जो आरोपीगण से मो.सा.सीडी डीलक्स,रंग नीला काला, जिसका चेचिस नंबर 11 ईआरए 9ई04673 इंजन नंबर एचए11 ई06561 को चोरी की वाहन होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41-14 जाफौ/379 भादवि के तहत जप्त कर दोनों को आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, म.प्र.आर.जलवेश कंवर प्र.आर योगेंद्र आदिले् आर संजय तिवारी, खगेश साहू, विक्रम नारंग व श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Spread the word