July 4, 2024

भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाने एकजुट हुआ कलचुरी समाज

भब्य शोभायात्रा व झांकी का होगा प्रदर्शन

कोरबा 16 अक्टूबर। जायसवाल कल्चुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में आज सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना की अध्यक्षता में जायसवाल कल्चुरी समाज के मिशन रोड स्थित भवन में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। जिसमे बताया गया कि 31 अक्टूबर 2022 को श्रीराम जानकी मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए कल्चुरी समाज के मिशन रोड स्थित भवन पहुंचकर संपन्न होगी। यहां शोभा यात्रा का स्वागत पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की जाएगी एवं विभिन्न आयोजन होंगे। रात्रिकालीन भोजन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी समाजिक जनों के लिए रहेगी। आयोजन में कोसाबाड़ीए निहारिकाए सीएसईबी आदि क्षेत्रों के जायसवाल कल्चुरी समाज के लोग घंटाघर में एकत्र होकर श्रीराम जानकी मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगे। सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना व युवा सभा के अध्यक्ष ने समाज की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों और समाज के लोगों से सहपरिवार इस आयोजन में उपस्थिति और सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप राजेन्द्र,अनिल जायसवाल,आशीष पिंटू, मनीष जायसवाल, विनय जायसवाल, संजय जायसवाल, राजेश जायसवाल, मनीष जायसवाल जेडी, संजय जायसवाल, भुनेश्वर कश्यप, शिव जायसवाल, अनिल डडसेना, नितीन जायसवाल, राजू जायसवाल, नीरज जायसवाल, रामू जायसवाल, आशीष जायसवाल, रोशन जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Spread the word