December 25, 2024

सरपंच पति व कृषि कर्मी के समर्थक के बीच मारपीट , अपराध दर्ज

कोरबा 17 अक्टूबर। महिला सरपंच द्वारा कृषि कर्मी के खिलाफ किए गए लेनदेन की शिकायत पर दोनों पक्ष के समर्थक के बीच टकराव हो गया। सरपंच पति व कृषि कर्मी के समर्थक के बीच बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के बांगो थाना अंतर्गत कोनकोना की महिला सरपंच ने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी सीताराम देवांगन के खिलाफ रुपए लेनदेन की शिकायत की है। शिकायत के बाद बुधवार को कृषि कर्मी के समर्थन में गांव के भोलेकेशर तंवर ने लोगों को बिना जानकारी दिए उनसे बचाव में लिखवाकर हस्ताक्षर ले रहा था। इसकी जानकारी सरपंच पति नेपाल सिंह आयाम हुई। वह ग्रामीणों के घर इसकी तस्दीक करने जा रहा था। रास्ते में भोलेकेशर से मुलाकात होने पर नेपाल सिंह ने गलत तरीके से ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराने से मना करते हुए उक्त पेपर को वापस मांगा। भोलेकेशर ने पेपर देने से इंकार करते हुए उल्टे सरपंच पति को झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। बाद में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ बांगो थाना में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word