December 23, 2024

जेल लोक अदालत के माध्यम से जेल निरूद्ध विचाराधीन बंदियों की रिहाई का हुआ प्रयास

कोरबा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में भी जिला एवं तहसील स्तर पर जिला जेल एवं उपजेल में वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला जेल कोरबा एवं उपजेल कटघोरा में 15.10.2022 को जेल में निरूद्ध बंदियों की रिहाई के संबंध में ‘‘राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत‘‘ का आयोजन का शुभारंभ वर्चुअल मोड पर माननीय श्री गौतम भादुडी न्यायमूर्ति छत्तीसगढ उच्च न्यायालय/कार्यपालक महोदय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा किया गया, जिसमें जिला न्यायालय से माननीय श्री डी.एल.कटकवार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा तथा अन्य न्यायिक अधिकारी गण तथा इसी तारदम्य में जिला जेल कोरबा परिसर से माननीय श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, माननीय श्री हरिश चंद्र मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोरबा एवं माननीय श्रीमति शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा आॅन लाईन जुडकर उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया।

उक्त तारदम्य में जिला रायगढ में विचाराधीन बंदी को आॅन लाईन के माध्यम से जोडकर उसके प्रकरण का निराकरण किए जाने का प्रयास किया गया। वृहद लोक अदालत में जिला जेल कोरबा एवं उपजेल कटघोरा में कुल 04 बेंच का गठन किया गया था जिसमें न्यायिक अधिकारी स्वयं जेल में जाकर विचाराधीन बंदियों के प्रकरण में बंदियों का कथन अभिलिखित कर अधिक से अधिक विचाराधीन बंदियों के रिहाई किए जाने का प्रयास किया गया।

Spread the word