छत्तीसगढ़ प्रेरणा कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को वीरता पदक Markanday Mishra August 14, 2020 नईदिल्ली 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी अभिषेक मीणा समेत पुलिस के 3 अफसर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किए जाएंगे। इन सभी अधिकारियों को पुलिस सेवा में अपने उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय से की गई है। गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी की है। कुल 215 को गैलेंट्री के लिए पुलिस मेडल, 80 लोगों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 631 लोगों को सराहनीय सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के जवानों को प्रदान किए जाने वाले गैलेंट्री अवार्ड की सूची में छत्तीसगढ़ 14 पुलिस कर्मियों के नाम हैं, जिनमें से 3 को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री और 11 पुलिस कर्मियों को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस प्रदान किया जाएगा।देश में 26 राज्यों, छह केंद्र शासित क्षेत्रों और 20 केंद्रीय सुरक्षा संगठनों से इस साल कुल 215 पुलिस जवानों को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री, 80 को प्रेसीडेंट पुलिस मैडल फॉर डिस्टिंग्विस सर्विस और 631 को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए चयन किया गया है. प्रधानमंत्री गैलेंट्री अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ से जिन पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर मलिक राम, एसआई महेंद्र सिंह ध्रुव और एसपी (आईपीएस) अभिषेक मीणा शामिल हैं. एसपी अभिषेक मीणा वर्तमान में कोरबा एसपी हैं। वहीं राजेश कुमार अग्रवाल, एआईजी, PHQ, विजय अग्रवाल, कमांडेट, 7वीं बटालियन, CAF – BHILAI, संजय कुमार दीवान, असि. कमांडेट, 3री बटालियन CAF-DURG, मोहम्मद याकूब मेमन, इंस्पेक्टर, सुनीता साहू, सहायक उप निरीक्षक, दंतेवाड़ा, संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक, सुकमा, हरिविलाश जाटव, सहायक ग्रह अधिकारी, 9वीं बटालियन, CAF – DANTEWADA, जयसिंह, हेड कान्सेटबल, रायगढ़ बन्धु राम नेताम, हेड कॉन्स्टेबल, विशेष इंटेलिजेंस ब्रांच, PHQ NAVARAIPUR, अरविन्दर कुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल, बेमेतरा, स्वर्ण कुमार एक्का, हेड कॉन्स्टेबल, कोहकामेटा, नारायणपुर का चयन पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए किया गया है। Spread the word Continue Reading Previous आई ए एस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानतNext जांजगीर-चाम्पा के पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक को हाई कोर्ट से राहत..दुष्कर्म का लगा था आरोप Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024