December 26, 2024

धोखाधड़ी कर 60 लाख की बीमा राशि हथियाने का मामला हुआ उजागर

कोरबा 14 अगस्त। एक महिला ने जनगणना पत्रक में अपने माता-पिता का नाम बदलकर , दूसरी महिला के मृतक पति को अपना पति बताकर मृतक के आवेदन से अपनी पुत्री का दूसरा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। फर्जी दस्तावेजों को जीवन बीमा निगम एवं शासन के समक्ष प्रस्तुत कर षडयंत्र पूर्वक मृतक की बीमा राशि 59 लाख 66 हजार 337 रुपये को अवैध रूप से प्राप्त कर वास्तविक वारिसानों को क्षति पहुंचाई है । विवेचक एएसआई मेलाराम कठौतिया की विवेचना बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आवेदिका डॉ. श्रीमती रीता पांडेय की रिपोर्ट पर जालसाज लता वर्मा उर्फ मधु पाण्डेय, -पता क्वार्टर नं. EWS 146 महाराणा प्रताप नगर के विरुध्द (दस्तावेज को कूटरचित जानते हुए भी उसे असली के रूप में उपयोग में लाने का आशय रखते हुए, कब्जे में रखना) के आरोप में भादवि की धारा 474 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक नरेन्द्र पान्डेय की बीमा राशि को अवैध रूप से छल कपट पूर्वक प्राप्त कर उनके विधिक उत्तराधिकारी को क्षति पहुंचाने की शिकायत पत्नी डॉ.रीता पांडेय, निवासी वार्ड क्र. 20 महावीर भवन मार्ग ,महासमुन्द ने की है। शिकायत में उल्लेख है कि दिनांक 30.01.2019 को रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु शाखा नगर पालिका निगम, कोरबा में नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा अदिति के जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है जबकि आवेदक नरेंद्र की मृत्यु 26.01.2019 को हो गई थी । अब मृत व्यक्ति आवेदन कैसे कर सकता है ? आवेदन में अंकित है कि 09.04.2005 को अदिति कोरबा में पैदा हुई जिसके आधार पर नगर पालिका निगम द्वारा 04.02.2019 को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया जिसका पंजीयन क्र. 2019-2-000593 है।
Spread the word