December 25, 2024

किशोरी को अगवा कर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 17 अक्टूबर। बुंदेली गांव में एक किशोरी को अगवा करने के साथ उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने वाले आरोपी को राजगामार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर इस मामले में आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 323 और 4 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी लालाराम मझवार बुंदेली गांव का रहने वाला है जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

पीडि़ता ने अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि आरोपी के द्वारा डाला फुसलाकर पीडि़ता को अगवा किया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। चौकी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया और उनके निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में चौकी प्रभारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने सहयोग दिया।

Spread the word