December 23, 2024

एसईसीएल कर्मी के बैग से 2.11 लाख पार:लोन की किश्त जमा करने कोरबा से आए थे बिलासपुर

कोरबा 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एसईसीएल कर्मी के बैग से 2 लाख 11 हजार रुपए पार कर दिया गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसईसीएल कर्मी कोरबा से लोन का किस्त जमा करने आए थे। तभी रास्ते में उनके बैग से किसी ने पैसे पार कर दिए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दीपका स्थित ऊर्जा नगर गेवरा कॉलोनी निवासी दीपक तिवारी एसईसीएल के वर्कशॉप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 14 अक्टूबर को दीपका के यूको बैंक से तीन लाख 50 हजार रुपए और 15 अक्टूबर को अपने एटीएम कार्ड से 11 हजार रुपए निकाले थे। तीन लाख 61 हजार रुपए लेकर वे बीते शनिवार की सुबह सवा 10 बजे प्रगति नगर चौक से बस में सवार होकर बिलासपुर आ रहे थे। दीपक तिवारी दोपहर पौने एक बजे नेहरु चौक पहुंचे, जहां से बस से उतर कर मंगला चौक जाने के लिए ऑटो में सवार हो गए। मंगला चौक में ऑटो से उतर कर दोपहर सवा 1 बजे रियल हैवेन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने किस्त जमा करने के लिए बैग खोलकर देखा, तब उनके होश उड़ गए। बैग में 1 लाख 50 हजार रुपए ही थे। शेष 2 लाख 11 हजार रुपए गायब थे। बैग से रुपए गायब होने के बाद दीपक तिवारी परेशान होकर विरक बस की जानकारी जुटाई। उन्होंने कंडक्टर और हेल्पर से पूछताछ की। लेकिन, रुपयों का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने ऑटो की भी जानकारी जुटाई। लेकिन, ऑटो का कुछ पता ही नहीं चला। आखिरकार, परेशान होकर वे केस दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन थाना पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में दीपक तिवारी ने बताया कि बैग में तीन लाख 61 हजार रुपए रखे थे, जिसमें से 2 लाख 11 हजार रुपए गायब हुआ है। इस पर पुलिस को दीपक तिवारी पर ही शक है। पुलिस का कहना है कि बैग से रुपए चोरी होते तो सारे रुपए गायब होते। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी की मदद से ऑटो चालक की जानकारी जुटा रही है।

Spread the word