January 28, 2025

माया वारियर के भिलाई स्थित आवास में भी ईडी ने छापा मारा

रायपुर 18 अक्टूबर। आदिवासी विकास विभाग कोरबा की सहायक आयुक्त माया वारियर के कोरबा के अलावे भिलाई स्थित आवास में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार माया वारियर का चौहान टाउनशिप में बंगला है। ईडी की टीम आज अचानक चौहान टाउनशिप स्थित माया वारीयर के घर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल जांच कार्रवाई जारी है और अब तक की कार्रवाई के तथ्यों का खुलासा होना शेष है।

Spread the word