December 23, 2024

उठाईगिरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस महकमा हुआ मुस्तैद

कोरबा 18 अक्टूबर। दिवाली त्योहार के नजदीक आते ही जिस तरह से बिलासपुर एवं कटघोरा में 24 घंटे के अंदर उठाईगिरों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। उसको देखते हुए कोरबा का पुलिस महकमा मुस्तैद होकर मातहतों को बीट प्वांइटों पर पहुंचकर गश्ती दलों को अधिकारी रिचार्ज करने लगे हैं। इसके साथ ही व्यवसायियों को भी आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा में आरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एवं बिलासपुर में दीपका निवासी एक एसईसीएल कर्मी के साथ क्रमशरू 5 लाख एवं ढाई लाख की उठाईगिरी की वारदातों के बाद कोरबा जिले का पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। क्योंकि चंद दिनों बाद दिवाली त्योहार है। यहां तक कि धनतेरस के अवसर पर दिवाली के तीन दिन पूर्व कोरबा शहर में भी करोड़ों का व्यवसाय क्रेता विक्रताओं के मध्य होता है। इस वजह से यहां मेन शहर में कोई बड़ी वारदात न हो। इसी के मद्देनजर प्रभारी एसपी उदय किरण के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारी बीट प्वाइंटों पर पहुंचकर मातहतों को रिचार्ज करने लगे हैं। यही नहीं रात्रि में गश्ती दलों एवं वाहन पेट्रोलिंग पार्टियों ने निकलने वाले पुलिस कर्मियों को भी चौकन्ने होकर चुस्ती के साथ दुकानों के आसपास विचरण करने वाले अजनबियों पर भी पैनी नजर रखते हुए उनसे आवश्यक दस्तावेज के साथ विचरण करने का देर रात में कारणों की भी बारिकी से पूछताछ किये जाने का निर्देश दिया जा रहा है। प्रभारी एसपी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नवपदस्थ सीएसपी कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में शहर कोतवाल रूपक शर्मा अपने मातहतों के साथ रोजाना देर रात से लेकर तड़के तक पेट्रोलिंग करने के साथ ही ज्वेलरी व्यवसायियों को भी सतर्क बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे जा रहे हैं।

Spread the word