December 23, 2024

छठ पूजा पर्व को शांति पूर्वक मनाने शांति समिति की बैठक संपन्न

समिति के सदस्यों ने पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने का किया निश्चय

कोरबा 18 अक्टूबर 2022. अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले की अध्यक्षता में छठ पूजा पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने छठ पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निश्चय किया। अपर कलेक्टर ने छठ घाट में बिजली, पार्किंग, आपदा राहत आदि टीम की पुख्ता व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी छठ घाटों में भीड़ नियंत्रण के लिए समिति के सदस्यों से वालंटियर्स तैनात करने के लिए कहा। वेलेंटियर्स शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। अपर कलेक्टर ने छठ घाटों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। घाट में क्रेन, फायर ब्रिगेड, गोताखोर, तैराक, एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम तैनाती की भी तैयारी रखने के निर्देश दिए। छठ घाटों में साफ-सफाई के लिए नगर निगम एवं छठ घाट समिति के द्वारा विशेष सफाई टीम रखी जाएगी । ग्रामीण क्षेत्रों के घाट की सफाई व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी दी जाएगी। सड़क मे जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वाहन पार्किंग निर्धारित की जाएगी। शांति समिति की बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बैनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे सहित शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री पाटले ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा लगाए गए झंडे दौरान बैनर आदि पूजा के पश्चात ससम्मान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा निकाला जाए। उन्होंने कहा की पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आयोजन समिति अपने वॉलिंटियर्स बनाएं जिनका नाम और मोबाइल नंबर संबंधित थाना में जरूर दे। नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूजा के पहले और बाद में नगर निगम एवं आयोजन समिति के संयुक्त दल द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Spread the word