December 24, 2024

ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, गार्ड की मौत

कोरबा 18 अक्टूबर। कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में एक गार्ड की मौत हो गई है। वो ड्यूटी के बाद लौटकर बाइक से अपने पोल्ट्री फार्म जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आई ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पताड़ी निवासी कुमार साय भारती 43 उरगा इलाके में स्थित अमरकंटक लैंको पावर प्लांट में गार्ड का काम करता था। रोज की तरह वह सोमवार को भी ड्यूटी आया था। इसके बाद रात के वक्त वह ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था। बताया गया है कि काम से लौटकर वह पोल्ट्री फार्म जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला था। वहीं आस-पास के लोगों ने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था। मगर रात होने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। अब मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Spread the word