March 30, 2025

कोरबा : सुबह-सुबह टहलने निकले युवक को पिकअप ने रौंदा.. हुई मौत

रितिक वैष्णव, उरगा

कोरबा 19 अक्टूबर। उरगा थाना अंतर्गत तुमान सक्ति मार्ग पर ग्राम ढोढ़ातराई के पास प्रातः भ्रमण पर निकले युवक को पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बंधवाभांठा निवासी भक्त प्रहलाद धोबी उम्र 22 वर्ष पिता अमृतलाल ग्राम तुमान में रहकर बढ़ई कार्य करता था। आज तड़के लगभग 4:00 बजे उठ कर अपने दो मित्रों सुरेंद्र कंवर एवं अमित कंवर के साथ प्रातः भ्रमण करने हेतु घर से निकला था। ढोढ़ातराई मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 11 ए एस 3970 ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट आने से युवक की तत्काल मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Spread the word