November 21, 2024

अग्रवाल सभा द्वारा तीन दिनी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

कोरबा 19 अक्टूबर। औद्योगिक जिले में काफी संख्या में लोग श्वसन और अन्य बीमारियों के कब्जे में है। आंख से जुड़ी बीमारियां भी प्रदूषण के कारण हो रही है। अन्य मामले भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। अग्रवाल सभा ने व्यापक जनहित में तीन दिन का शिविर गुरूवार से लगाना तय किया है। चेन्नई विशेषज्ञ चिकित्सक यहां लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ आवश्यक सलाह देंगे।

सामाजिक कार्यों के साथ-साथ समाज जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी अग्रवाल सभा अपनी भूमिका का निर्वाह करने में लगी हुई है। काफी समय से इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। अबकि बार स्वास्थ क्षेत्र पर ध्यान देने के साथ अग्रवाल सभा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक स्थानीय अग्रसेन भवन में करना सुनिश्चित किया है। समाज की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि विभिन्न जटिल रोगों का परीक्षण और उपचार यहां पर होगा। इस हेतु चेन्नई के सुप्रसिद्ध डॉ. शांता कुमार, डॉ. पोन्पलवन और डॉ. एम मणिमारण की टीम अपनी सेवाएं यहां पर देगी। शिविर में फेफड़ों से संबंधित (सांस, अस्थमा, सर्दी जुकाम), पेट से संबंधित (गैस्ट्रिक, कज, क्रॉनिक आदि), पथरी (गुर्दा, गाल लैडर), मधुमेह/ टीबी, पाइल्स, अंाख और काम से संबंधित, स्थिन और बाल से संबंधित, एनीमिया एवं संक्रमित बीमारियों का उपचार करने के साथ परामर्श दिया जाएगा। अग्रवाल सभा ने जनसामान्य से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया है। सुबह-शाम मिलेंगी सेवाएं बताया गया कि 20 से 22 अटूबर तक चलने वाली शिविर की समय सारणी सुबह 10 से दोपहर 2 और शाम 4 से 7 बजे तक रखी गई है। भीड़ से बचने के लिए लोगों को अग्रिम पंजीयन को कराने के लिए कहा गया है। पंजीयन शुल्क 100 रूपए रखा गया है।

Spread the word