December 24, 2024

गुमिया में मिला मगरमच्छ का बच्चा

कोरबा 20 अक्टूबर। कोरबा वनमंडल के करतला वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुमिया के नाला में आज सुबह मगरमच्छ का बच्चा मिलने की खबर पर वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचकर उसे पकड़कर क्रोकोडायल पार्क भेजने की तैयारी में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह नाला में नहाने गए ग्रामीणों ने मगरमच्छ के एक छोटे से बच्चे को पानी में तैरते हुए देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दीए जिस पर ग्रामीणों की भीड़ मगरमच्छ के बच्चे को देखने नाले में उमड़ पड़ी। सरपंच को जानकारी होने पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान व डिप्टी रेंजर शुक्ला के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ के बच्चे को कब्जे में लेकर उसे सरपंच के घर लाकर रखा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में जांजगीर जिले के कोटमी सोनार स्थित मगरमच्छ पार्क भेजा जाएगा। विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Spread the word