January 13, 2025

सलिहाभाठा के पास हादसे में हेल्पर की मौत

कोरबा 20 अक्टूबर। कोरबा के कुदमुरा.पत्थलगांव मार्ग में डोंगदरहा सलिहाभाठा के मध्य खड़ी ट्रक में टक्कर मारने से जशपुर निवासी हेल्पर की मौत हो गई। मौत की खबर ने परिजनों को मायूस कर दिया है जो दीपावली पर्व की तैयारी में जुटे थे।

करतला थानांतर्गत पत्थलगांव मार्ग में डोंगदरहा सलिहाभाठा के मध्य एक ट्रक जीरा गिट्टी लोड किये हुए ब्रेकडाउन हालत में खड़ी थी। जिसका चालक अपने वाहन के सुधार कार्य के लिए मेकेनिक के साथ आज तड़के 5 बजे के लगभग जुटा हुआ था। उसी समय पीछे से आ रही एक अन्य ट्रक के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसमें जोरदार टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि आसपास के लोग किसी भीषण धमाके के भय से भयभीत होकर एक.दूसरे से इस धमाके के संबंध में चर्चा करने लगे। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि खड़ी ट्रक में पीछे से एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दिया है। बताया जाता है कि इस हादसे में ग्राम पोंगरो थाना एवं जिला जशपुर निवासी शशि कुमार चौहान उम्र 45 पिता टंकेश्वर चौहान की सीने एवं सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही करतला टीआई टी के यादव ने घटना स्थल पर थाने से उप निरीक्षक महेंद्र पांडेय को रवाना किया।

Spread the word