December 23, 2024

मृतावस्था में अलग-अलग कारणों से दो युवक लाए गए जिला अस्पताल

कोरबा 21 अक्टूबर। जिला अस्पताल में अलग-अलग कारणों से हालत बिगडऩे पर दो युवकों को उनके परिजनों द्वारा कोरबा जिला अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सर्वमंगला चौकी थाना कुसमुंडा क्षेत्रांतर्गत चंद्रनगर नटराज निवासी जोगेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 28 पिता कांशीराम पटेल की हालत एकाएक बिगड़ गई। वह लगातार मुंह से झाग फेंकने लगा। जिसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए। वहां उसे देखते ही आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह बालकोनगर थानांतर्गत ग्राम सोनपुरी निवासी अशोक दास उम्र 32 पिता बहोरन दास को आज सुबह 6 बजे के लगभग एकाएक सिर एवं सीने में काफी भयंकर दर्द होने लगा। आनन-फानन में उसके परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये। यहां सुबह 6.30 बजे उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड ब्वाय की सूचना पर मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

Spread the word