January 13, 2025

कोटपा एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई

कोरबा 22 अक्टूबर। एसपी के निजात अभियान को लोगों के लिए उपयोगी बनाने के लिए रजगामार चौकी पुलिस ने नशीले तंबाकू उत्पाद वाले पान मसाला, गुटखों को सामने फैलाकर रखने वाले ठेला व दुकान संचालकों पर कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है।

इसी तारतम्य में आज रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी अपने मातहतों के साथ रजगामार मेनरोड तथा ओमपुर एवं कोरकोमा आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के दौरान पहुंचकर दुकान एवं ठेला संचालकों को तंबाकू एवं नशीले सामानों वाले गुटखों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी देते हुए उन्हें यह भी आगाह किया कि अगर तंबाकू गुटखा पाउच बिक्री करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरूद्ध आगे आने वाले दिनों में कोटपा एक्ट के तहत और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि निजात अभियान के शुरुआत से लेकर अभी तक रजगामार चौकी पुलिस ने डेढ़ दर्जन के लगभग नशीले तंबाखु उत्पाद वाले गुटखा मसाला बेचने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई किया है।

Spread the word