December 23, 2024

राज्य उत्सव में पुरस्कार नहीं मिलने का मामला:समय पर आवेदन नहीं भेजने पर हाई कोर्ट की ली शरण

कोरबा 23 अक्टूबर। योजनाकार व कर सलाहकार मोहम्मद रफीक मेमन के आवेदन लगातार दो साल से समय पर नहीं भेजने पर हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को अंतिम तिथि की बाध्यता समाप्त करते हुए कमेटी गठन की तिथि को अंतिम तिथि मानते हुए बड़ी राहत दी है।

मो.रफीक ने बताया कि हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को राज्य सरकार पुरस्कृत करती है। इसके लिए प्रतिवर्ष हर जिले से समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आवेदन समाज कल्याण संचालनय रायपुर छत्तीसगढ़ मंगाए जाते हैं।इसी श्रेणी में दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए कोरबा जिले से योजनाकार मोहम्मद रफीक मेमन ने वर्ष 2021 के लिए व वर्ष 2022 के लिए समय पर अपना आवेदन समाज कल्याण विभाग कोरबा में जमा किया गया। वर्ष 2021 में मोहम्मद रफीक मेमन का आवेदन समय निकल जाने के बाद रायपुर भेजा। 2022 के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा ने आवेदन का अवलोकन करने के बाद एसपी कार्यालय से मोहम्मद रफीक मेमन का चरित्र प्रमाण पत्र भी बनवाया वर्ष 2022 के लिए रायपुर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 थी किंतु आवेदन को इस वर्ष भी रायपुर नहीं भेजा गया। मोहम्मद रफीक ने न्याय की गुहार लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लगाई है।

Spread the word