युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसईसीएल भर्ती में स्थानीय को ही मौका देने की मांग की
कोरबा 23 अक्टूबर। युवा कांग्रेस ने एसईसीएल के आउटसोर्सिंग भर्ती में स्थानीय युवाओं को तवज्जो देने कोटा आरक्षित करने की मांग की है। इन बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा पर कंपनी प्रबंधन को झुनझुना थमाकर अनूठा प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी किया। जिले में एसईसीएल की भूमिगत व ओपन खदानें हैं। कंपनी के मेगा प्रोजेक्ट में शामिल गेवराए दीपकाए कुसमुंडा के अलावा मानिकपुर की खुली खदान में भी कोयला उत्खनन से लेकर कई कार्यों को एसईसीएल ने ठेके पर दे रखा है।
इन नियोजित ठेका कंपनियों में खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने उपेक्षा की जा रही है, जबकि इनमें से कई कंपनी के भूविस्थापित होते हैं, जो छोटे खातेदार होने से कट ऑफ सूची में नहीं आते हैं। इन्हीं बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुतला दहन किया। इसके पहले अनूठा प्रदर्शन करते हुए कंपनी प्रबंधन को झुनझुना थमाया। 10 दिनों के भीतर खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को एसईसीएल के ठेका कंपनियों में रोजगार देने पहल नहीं किए जाने पर युवा कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में युकां के जिला उपाध्यक्ष अमित कंवरए, कटघोरा विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव, पूर्व जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, पूर्व महासचिव रामकुमार पटेल, राजेश मनहर, बबलू मारवा, अमर पटेल, मुकेश सिंह उसरवर्षा, सुरजीत कंवर, मनीष कुमार, दिनेश कंवर, विरेन्द्र कंवर समेत अन्य मौजूद रहे।