December 23, 2024

निगम के तोडूदस्ता ने तहसीलदार के निर्देशन में हटाया अतिक्रमण

कोरबा 27 अक्टूबर। बुधवारी-निहारिका मुख्य मार्ग पर घंटाघर के समीप शासकीय मिनीमाता गल्र्स कॉलेज के सामने शबरी एंपोरियम के बगल में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प को आवंटित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर भवन निर्माण करा दिया गया था जिसको जिला प्रशासन ने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई कर अतिक्रमण से मुक्त कराया।

जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हस्तशिल्पयों के लिए आवंटित जमीन खसरा नंबर 235/1 जिस पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा किया जा रहा था जिनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया था जिसका संतोषजनक जवाब नहीं आने पर बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। इस तरह अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किये जाने से आने वाले समय में काफी दिक्कतें आने की संभावना बनी हुई थी। जिसे देखते हुए संबंधित पक्ष को पूर्व में दो माह पहले नोटिस भी दिया जा चुका था। इसके बावजूद भी संबंधित पक्ष बेजा कब्जा कर वहां अपना निर्माण कार्य जारी रखे हुए था। अंतत: तहसीलदार कोरबा मुकेश देवांगन की उपस्थिति में निगम प्रबंधन ने पुलिस के साथ सहयोग कर उपरोक्त स्थान से आज सुबह अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान प्रारंभ किया। काफी गहमागहमी के बीच यह अतिक्रमण हटाया गया। उसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि आने वाले दिनों में यदि किसी के भी द्वारा यहां पर इस तरह का अतिक्रमण किया गया तो उसके दुरगामी परिणाम होंगे। यही नहीं आने वाले दिनों में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किये जाने का अल्टीमेटम भी तहसीलदार एवं निगम प्रबंधन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री देवांगन के अलावा नायब तहसीलदार, नगर निगम के तोडूदस्ता के प्रभारी योगेश राठौर व अन्य उपस्थित थे।

Spread the word