December 23, 2024

कोरबा 27 अक्टूबर। उरगा-बलौदा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंतोरा के पास आज सुबह भीषण सड ़क हादसे मे ं एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी ड्यूटी के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गया। इधर एक्सीडेंट से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मचारी हरिराम राजवाड ़े (55 वर्ष) ड्यूटी के लिए ढेलवाडीह खदान जा रहे थे। वे प ंतोरा मुख्य मार्ग पर पहु ंचे ही थे कि डीजल टै ंकर के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार हरिराम राजवाड ़े को अपनी चपेट मे ं ले लिया। डीजल टै ंकर बलौदा की तरफ से आ रहा था। इधर टै ंकर की चपेट मे ं आ जाने से एसईसीएल कर्मचारी ग ंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे ं उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी उसने मौके पर ही दम तोड ़ दिया। दुर्घटना से गुस्साए लोगो ं ने शव को सड ़क पर खकर चक्काजाम कर दिया।

Spread the word