July 4, 2024

महापौर, आयुक्त, सभापति ने किया छठघाटों का निरीक्षण

घाटों में साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था के कार्य तत्काल पूर्ण करने के दिए निर्देश

कोरबा 27 अक्टूबर। महापौर श्री राजकिशेार प्रसाद, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने आज नगर निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न छठघाटों का दौरा कर वहॉं की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हेाने छठघाटों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, छठघाटों पर पहुंच मार्ग, चेंजिज रूम एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था संबंधी कार्यो को तत्काल पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक हरिशचन्द ठाकुर तथा निगम के एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षदगण एवं पूर्वांचल विकास समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर को नहाए खाए के बाद प्रारंभ होगा, 29 अक्टूबर को खरना का आयोजन होगा, वहीं 30 को शाम के समय अस्त होते हुए सूर्य भगवान को अध्र्य दिया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को प्रात: अध्र्य देने के पश्चात छठ पर्व की समाप्ति होगी। कोरबा शहर तथा उसके उपनगरीय क्षेत्रों में निवासरत हजारों नागरिक श्रद्धालु निगम क्षेत्र में स्थित विभिन्न छठ घाटों मेंब छठ पर्व की यह पूजा सम्पन्न करते हैं। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने आज अधिकारियों की टीम के साथ निगम क्षेत्र के विभिन्न छठघाटों का दौरा किया, उन्होने ढेगुरनाला छठघाट, राममंदिर स्थित छठघाट, वार्ड क्र. 04 स्थित छठघाट, वार्ड क्र. 12 मुड़ादाई तालाब, मैगजीनभांठा स्थित छठघाट सहित अन्य छठघाटों का भ्रमण कर वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा घाटों में बेहतर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था संबंधी कार्येा को तत्काल पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि छठघाटों की निरंतर साफ-सफाई का कार्य जारी रहे, घाटों में प्लास्टिक अपशिष्ट व अन्य किसी भी प्रकार का कचरा न दिखे, इस हेतु सफाई का कार्य लगातार किया जाए। उन्होने घाटों में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी के मद्देनजर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। घाटों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु आवश्यकतानुसार पानी टैंकर आदि की व्यवस्था करने को भी कहा। भ्रमण के दौरान पार्षद व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य पालूराम साहू, कृपाराम साहू, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह चौहान, देवीदयाल सोनी, मनीष शर्मा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, राकेश मसीह, प्रभात डडसेना, मुन्ना खान, संजय ठाकुर, सुरेन्द्र शर्मा, संतोष चौहान, सतीश केशरी, जितेन्द्र कुमार, आदि के साथ पूर्वांचल विकास समितियों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

सार्वजनिक प्रतिष्ठान करें सहयोग – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम क्षेत्र में स्थित समस्त सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित छठघाटों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करावे ताकि छठ पूजा हेतु घाटों में पहुंचने वाले व्रतधारियों व नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

छठघाटों में वाहन न धोये – महापौर एवं आयुक्त ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक छठपूजा का कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता, तब तक इन छठघाटों में वाहनों की धुलाई न करें। उन्होने कहा है कि चूंकि वाहनों को धोने से घाट का जल दूषित हो जाता है, व्रतधारियों व श्रद्धालुओं को इससे अनावश्यक असुविधा होती है, अत: पूजा पर्व खत्म होते तक छठघाटों में वाहनों की धुलाई न करें, घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Spread the word