December 23, 2024

मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराने अपील जारी

कोरबा 29 अक्टूबर 2022. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से अपने मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड ) को अपने आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील जारी की गई है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ) तहसीलदार, बूथ लेवल ऑफिसर को प्रत्येक मतदाता से आधार प्राप्त कर एपिक कार्ड से लिंक किए जाने हेतु वैधानिक रूप से अधिकृत किया गया है। इनसे सम्पर्क करके अपना आधार कार्ड को अपने एपिक कार्ड से लिंक करा सकते हैं। मतदाता वोटर हेल्प लाइन मोबाईल एप्प डाउनलोड कर अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ओटीपी प्राप्त कर भी सीधे लिंक कर सकते हैं। अथवा एनवीएसपी की वेबसाईट पर जा कर फार्म 6ब भरकर आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

Spread the word