March 25, 2025

कोथारी रेलवे फाटक आज रहेगा बंद

कोरबा 29 अक्टूबर 2022. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत आने वाला कोथारी समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 10 किलोमीटर 678/10-12 डाउन लाइन मानव युक्त समपार रेलवे फाटक आज आवागमन के लिए बंद रहेगा। यह रेलवे फाटक सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक अतिआवश्यक मरम्मत का कार्य होने के कारण बंद रहेगा। इस दौरान आवागमन परिवर्तित मार्ग सोहागपुर और नवलपुर फाटक से किया जा सकेगा। रेलवे ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। रेलवे फाटक को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा।

Spread the word