December 23, 2024

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हुआ परिचर्चा

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

कोरबा 29 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अग्रसेन महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका व समाज में पुलिस की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए । विद्यार्थियों द्वारा कोरोना वायरस के दौरान पुलिस के द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए समाज में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही, सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु चलाए जा रहे अभियान, अपराधियों पर कार्यवाही सहित पुलिस द्वारा निभाए जा रहे भूमिका को रेखांकित करते हुए विचार प्रकट किए गए।

इस कार्यक्रम में जिला पुलिस की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाय के सिंह कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल प्राध्यापक डॉ मोहम्मद वसीम अकरम, डॉक्टर सुषमा पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word