December 3, 2024

हुक्का पीते हुए जन्मदिन मना रहे थे युवक: पुलिस ने मारी रेड, 6 गिरफ्तार


कोरबा 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुक्का पीकर जन्मदिन मना रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैफे में युवक शराब भी पी रहे थे। जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस ने रेड मारी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। युवक वहां पर हुक्का पी रहे हैं। साथ ही जमकर शराब पार्टी भी चल रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश दी और 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की 3 बोतल, फ्लेवरयुक्त हुक्का 2 नग समेत कुछ और सामान जब्त किए हैं। दरअसल, हुक्का और जुआ को लेकर पहले ही राज्य सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि लगातार अल-अलग जिले में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कई जिलों में भी पुलिस ने रेड मारी है और कार्रवाई की है। इस बीच कोरबा में भी इस तरह की कार्रवाई हुई है।

Spread the word