December 22, 2024

नाबालिग से चोरी की दो नग बैटरी जब्त

कोरबा 31 अक्टूबर। टीपी नगर पाली से पिछले दिनों चोरी की गई वाहनों से 10 हजार कीमती दो नग बैटरी एक नाबालिग आरोपी से जब्त कर पुलिस ने 41;1.4, धारा 379 के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को इस मामले में बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजे जाने के तारतम्य में वैधानिक कार्रवाई पाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

जानकारी के अनुनसार पाली नगर पंचायत के पाली टीपी नगर स्थित मेन रोड से दो वाहनों से 10 हजार कीमती दो नग बैटरियों की चोरी अज्ञात चोर द्वारा की गई थी। जिसकी रिपोर्ट संबंधित वाहनों के चालकों द्वारा पाली थाने में दर्ज कराई गई। पाली पुलिस ने इस मामले में धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अपराध विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पाली पुलिस ने जगह.जगह मुखबिरों को लगा दिया था ताकि बैटरी चोरी के मामलों का अतिशीघ्र खुलासा किया जा सके। बताया जाता है कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं पाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना पर पाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह राजपूत ने सूर्योदय नगर पाली निवासी 17 वर्षीय एक किशोर को धर दबोचा। जिसकी निशानदेही पर बेचने के लिए ग्राहक तलाश की जा रही उपरोक्त दो नग बैटरी को जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त धारा अंतर्गत कार्रवाई की गई है। जिसे बाल संप्रेक्षण भेजे जाने के लिए आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पाली पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि पाली मेन रोड क्षेत्र से वाहनों से हुई अन्य बैटरी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकेगा।

Spread the word