December 22, 2024

पांच लाख के कबाड़ से युक्त पिकअप सहित आरोपी गिरफॅ्तार

कोरबा 31 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं नशामुक्ति के खिलाफ निजात अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई की कड़ी में एक अन्य लड़ी रजगामार चौकी पुलिस द्वारा पांच लाख कीमती कबाड़ से युक्त पिकअप एवं उसके चालक समेत एक अन्य आरोपी की भूमिका जुड़ गई। आरोपियों से चौकी पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विगत 30 अक्टूबर की रात्रि रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी हमराह स्टाफ के साथ नाइट पेट्रोलिंग में रवाना हुए थे। इसी दौरान एसपी श्री सिंह को मिली मुखबिर से सूचना पर उनके मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में उनसे आवश्यक निर्देश लेकर चौकी प्रभारी श्री जोगी ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर बालकोनगर टीआई मनीष नागर के आदेशानुसार अपने हमराह आरक्षक टंकेश्वर पटेल, सुंदर कंवर व अन्य को लेकर घेराबंदी कर पिकअप क्रमांक सीजी.12एएक्स.7745 जो रजगामार खदान की ओर से रजगामार बस्ती होते जंगल की ओर जाने के लिए निकल रहा था उसे रूकवाकर पकड़ लिया।

Spread the word