November 21, 2024

भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा व झांकी

सर्ववर्गीय जायसवाल समाज में जयंती पर दिखा उत्साह

कोरबा 31 अक्टूबर। जायसवाल कल्चुरी समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु की जयंती सोमवार को सर्ववर्गीय जायसवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर पुराना बस स्टैंड, कोरबा से भव्य शोभा यात्रा व झांकी निकाली गई। इससे पहले श्रीराम जानकी मंंदिर में पूजा-अर्चना की गई एवं भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई।

सुसज्जित बग्घी पर विराजित भगवान सहस्त्रबाहु के आदमकद छायाचित्र के साथ शोभा यात्रा और झांकी नगर भ्रमण करते हुए मिशन रोड स्थित कल्चुरी समाज के भवन पहुंच कर संपन्न हुई। यहां शोभा यात्रा का स्वागत पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। शोभा यात्रा में कोसाबाड़ी निहारिका, सीएसईबी आदि क्षेत्रों से जायसवाल कल्चुरी समाज के लोग घंटाघर चौक में एकत्र हुए एवं यहां से रैली की शक्ल में श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ शोभा यात्रा में शामिल हुए। आतिशबाजियों के मध्य बैंड बाजे के साथ कल्चुरी समाज का ध्वज लहराते हुए शोभा यात्रा में समाज के पुरुष, महिलाएं, युवा, युवतियां और बच्चे शामिल हुए। जिनका उत्साह देखते ही बना। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर भगवान सहस्त्रबाहु की आरती उतारी गई। सर्ववर्गीय जायसवाल समाज, युवा सभा के पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने सहपरिवार शोभा यात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word