February 14, 2025

घर में पुडिय़ा बनाकर गांजा की बिक्री, ग्रामीण गिरफ्तार

कोरबा 2 नवम्बर। घर में गांजा की पुडिय़ा बनाकर नशेडिय़ों को बेच रहे एक ग्रामीण को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उरगा थाना अंतर्गत चीतापाली गांव निवासी जेठूराम यादव 47 लंबे समय से पुडिय़ा में गांजा बेच रहा था। भैसमा समेत आसपास क्षेत्र के नशेड़ी जेठूराम के घर पहुंचकर गांजा खरीदते थे।

सोमवार को इसकी सूचना मुखबिर के जरिए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को मिली, जिसके बाद निरीक्षक सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेठूराम के घर छापा मारा। पुडिय़ा बनाकर गांजा बेचते हुए उसे पकड़ा गया। मौके से बिक्री रकम 8 सौ रुपए समेत करीब 330 ग्राम गांजा जब्त किया। मामले में आरोपी जेठूराम के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया।

Spread the word