December 23, 2024

राखड़ डेम में मालवाहकों से करते थे डीजल की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 2 नवम्बर। बालको के राखड़ डेम में लगे मालवाहकों से डीजल चोरी करके खपाने वाले एक गिरोह के 3 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर के राखड़ डेम में लगे मालवाहकों से डीजल चोरी हो रही है। इसमें 3 लोग शामिल है,जो चोरी कर डीजल को कम दाम में बेचते है।

उसके आधार पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया, जहां 3 युवक निजामुद्दीन अंसारी, गुड्डू उरांव व अमीर अहमद को पकड़ा गया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने मालवाहकों से डीजल चोरी करना स्वीकार की। साथ ही रात में वाहनों से चोरी किए गए डीजल को डिब्बे में भरकर किराए के मकान में रखना बताया। इसके आधार पर उनके पास से 65 सौ रुपए कीमत का 70 लीटर डीजल बरामद कर जब्त किया। मामले में चोरी का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया। निरीक्षक नागर के अनुसार बालको क्षेत्र में बदमाशों व कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word