December 23, 2024

यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 2 नवम्बर। शहर क्षेत्र में रात को विशेष कर पीएच रोड, मेन रोड, घंटाघर, कोसाबाड़ी चौक एवं सीएसईबी चौक पावर हाउस रोड में रात्रि के समय आवागमन बाधित कर नो पार्किंग जोन में खड़े किये जा रहे वाहनों को लॉक कर लगातार यातायात पुलिस द्वारा मोव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में एएसआई क्रमश: मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, घनश्याम सिंह राजपूत, सुदामा पाटले, मालिकराम जांगड़े व अन्य मातहत यातायात कर्मी अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में लगे हुए हैं।

Spread the word