December 23, 2024

कोरबा 04 नवंबर। एसईसीएल से पीडि़त भूविस्थापित किसानों के पुराने लंबित रोजगार, बसाहट, मुआवजा जमीन वापसी, शासकीय भूमि पर काबिजों को रोजगार मुआवजा की समस्या के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ किसान सभा एवं भूविस्थापित रोजगार एकता संघ ने आज कुसमुंडा एजीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।

आज हड़ताल के पहले दिन दीनानाथ कौशिक, दामोदर, रघु, रेशमलाल सहित अन्य कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रबंधन विरोधी नारे लगाए। हड़ताली कार्यकर्ताओं का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई है लेकिन रोजगार देनेए मुआवजा व बसाहट के लिए लगातार घुमाया जा रहा है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनका भूख हड़ताल जारी रहेगा।

Spread the word