December 22, 2024

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइस सवार व्यक्ति की मौत

कोरबा 05 नवंबर। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130बी पर हादसे तब हो रहे हैं जबकि इनकी रोकथाम को लेकर लगातार ह्रश्वलानिंग और क्रियान्वयन के दावे सरकारी तंत्र कर रहा है। बीती रात कटघोरा के आगे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ। हाईवे पर कटघोरा से 5 किमी आगे ग्राम पंचायत क्षेत्र तानाखार में बाइक सवार एक व्यक्ति वाहन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम कछार के निवासी के रूप में हुई है। वह जरूरी काम से इस इलाके में आया हुआ था और अलसुबह अपने घर के लिए लौट रहा था। इसी दरम्यान वाहन ने उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक यहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों को हादसे की जानकारी होने पर उन्होंने मौके पर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की टीम यहां पहुंची और लोगों को समझाने के साथ शव को अपने कब्जे में लिया। इस बीच मृतक की पहचान हुई। उसके परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की प्रक्रिया की गई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। कटघोरा पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और मृत्युकारित करने के सिलसिले में आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। एनएच का निर्माण होने के बाद से लगातार कटघोरा से मोरगा और ताराघाटी के हिस्सों में हादसों का क्रम बना हुआ है जबकि एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस ने संबंधित जोन का निरीक्षण करने के साथ ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है और इनमें से कुछ स्थानों का सुधार कराया गया है।

Spread the word