November 22, 2024

एचटीपीपी विस्तार प्लांट ने बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

कोरबा 05 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य पावर जनरेशन कंपनी के एचटीपीपी प्लांट ने अक्टूबर माह के दौरान सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन किया है। यह प्लांट के स्थापना काल से अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन का रिकॉर्ड है।

प्लांट के एचटीपीपी के कार्यपालक निदेशक उत्पादन एसके कटियार नेतृत्व में ये उपलब्धि हासिल की गई है। कार्यपालक निदेशक ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत को इसका श्रेय दिया है। कटियार ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के 500 मेगावाट विस्तार प्लांट माह ने अक्टूबर 2022 में 375.091 मिलियन यूनिट बिजली 100.83 प्रतिशत पीएलएफ के साथ बिजली उत्पादन कर अपने स्थापना काल से अब तक सर्वोच्च मासिक विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अगर इकाई का बेकिंग डाउन नहीं कराया गया होता, तो यह उत्पादन लगभग 375.6098 मिलियन यूनिट तक होता, जो 100.97: पीएलएफ तक पहुंच जाता। इससे पहले फरवरी 2021 में किए गए 336.665 मिलियन यूनिट 100.20 प्रतिशत पीएलएफ उत्पादन से अधिक है। किसी भी बिजली कंपनी के संयंत्रों में स्थापित 500 मेगावाट की इकाई के मासिक उत्पादन से यह अधिक है। बिजली उत्पादन के साथ ही हसदेव ताप विद्युत गृह में पानी की खपत में कमी लाने में सफलता मिली है। बिजली उत्पादन के दौरान पानी की खपत में भी कमी लाकर केमिकल रसायन की भी बचत की गई है, जिससे कंपनी को लगभग 1 करोड़ की बचत हुई है। इसी तरह प्लांट के सहायक संयंत्रों में उपयोग होने वाले बिजली की खपत में भी बचत हुई है। इस दौरान कार्यपालक निदेशक एसके कटियार ने कहा कि संयंत्र को उच्च लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

Spread the word