December 22, 2024
हर दिन

*रविवार, शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार छः नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज से 18 नवंबर, 2022 तक मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित होने वाले यूएनएफसीसीसी (सीओपी-27) के दलों के सम्मेलन के 27वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

• नौसेनाध्यक्ष (सीएनएस) एडमिरल आर हरि कुमार जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) द्वारा योकोसुका में अपनी 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में होंगे शामिल

• 6 राज्यों की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के मतों की होगी गिनती

• हिमाचल प्रदेश में भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी, पार्टी अपना जन संपर्क अभियान भी शुरू करेगी जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मतदाताओं से जुड़ेंगे

• बसपा सुप्रीमो मायावती शिमला में एक रैली के साथ हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगी शुरू

• लगभग 2,942 भारतीय तीर्थयात्री 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत, आज से 15 नवंबर तक गुरु नानक की जयंती पर सीमावर्ती राष्ट्र के कई शहरों में समारोहों में भाग लेंगे

• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तमिलनाडु पुलिस के विरोध के बावजूद राज्यभर में 44 स्थानों पर रैलियां और जनसभाएं करेगा

• आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर 12 की नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका व पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत

• टी20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में ग्रुप 2 (एन) में सुपर 12 की भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे मुकाबला.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word