December 23, 2024

नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना पर बनाए मॉडल की सराहना

कोरबा 06 नवम्बर। ओपन थियेटर घंटाघर में राज्योत्सव के हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने एक से बढ़कर मॉडल प्रदर्शित किए। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीरतराई के शिक्षक धिरही प्रसाद सोनी के प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना पर बनाए मॉडल को लोगों ने सराहना की।

राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के प्रदर्शनी में उन मॉडल को भी जगह मिली, जिसमें छात्रों ने नवाचार से राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रदर्शन किया था। इसमें बीरतराई स्कूल छात्रों के ईंट ढोने का यंत्र है, जो इन्स्पायर अवार्ड के तहत आईआईटी दिल्ली में प्रदर्शित हो चुका है और सिंचाई के ड्रिप सिस्टम को बेहतर ढंग से समझाया गया। मिडिल स्कूल उमरेली के छात्रों के ट्रैफिक बस और चाइल्ड सेफ्टी बेल्ट पर बनाए मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहा। कस्तूरबा के शिक्षकों ने सहायक शैक्षणिक सामग्री और हस्तशिल्प सामान का प्रदर्शन किया।

Spread the word