December 23, 2024

नशे में थी मां- बच्ची गायब हुई तो दी अपहरण की सूचना, पुलिस ने रिश्तेदार से किया बरामद

कोरबा 07 नवम्बर। रविवार की सुबह शहर के निहारिका.घंटाघर क्षेत्र से एक 4 साल की बच्ची के अपहरण करने की सूचना रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू को मिली।

बताया कि एक महिला जो कबाड़ बीनने का काम करती है, वह अपनी 4 साल की बच्ची के साथ निहारिका रोड पर पेट्रोल पंप के पास सो गई थी। सुबह उसकी बच्ची को दो लोग उठाकर ले गए। इससे हड़कंप मच गया। बच्ची के अपहरण से जुड़ा मामला होने पर सूचना एसपी संतोष सिंह को सूचना दी गई। उनके निर्देशन में बच्ची की खोजबीन के लिए पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने वहां महासेल समेत आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें दिखा कि महिला के सोते समय बच्ची हाथ में मोबाइल लेकर दूर जाकर रो रही थी। तब वहां पर 2 व्यक्ति पहुंचे जो बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए, जो व्यक्ति बच्ची को ले गए उनका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। पुलिस ने तकनीकी के आधार पर जांच करते हुए उक्त दोनों व्यक्ति के कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया। तब पता चला कि वे दोनों बच्ची के रिश्तेदार है। जिन्होंने उसे सड़क पर रोता हुआ और महिला को नशे में सोता हुआ देखकर सुरक्षा की दृष्टि से उसे अपने साथ ले गए थे। सुबह वे बच्ची को उसके घर पहुंचाने वाले थे, इससे पहले पुलिस उनके घर पहुंच गई।

Spread the word