December 24, 2024

डीएवी पब्लिक स्कूल दीपका में हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम

कोरबा 07 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा सायबर जागरूकता एवम अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सायबर सेल प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू, आरक्षक विरकेश्वर प्रताप सिंह, एवम प्रशांत सिंह के द्वारा साईबर क्राइम,नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, महिला सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

साथ ही महिला आरक्षक प्रतिभा राय द्वारा हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत गुड टच एबेड टच, एवम आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए। डीएवी पब्लिक स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को उपस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर डाउनलोड करवाया गया। कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Spread the word