December 23, 2024

हादसे में पैर गंवाने वाले युवक को गोरखाली समाज ने दी आर्थिक सहायता

कोरबा 07 नवम्बर। यहां निवासरत नेपाली मूल का एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। इस घटना के बाद उसके सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। प्रांतीय गोरखाली समाज को इस बारे में जानकारी मिलने के बाद धनराशि एकत्र की गई और पीडि़त को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।

कोरबा के एक अस्पताल में युवक काशी गोरखा का उपचार जारी है। हाल में ही एक स्थान पर हुए एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पैर में चोटें आई थी बाद में इंफेक्शन का खतरा बढ़ते गया। जिसके बाद एक पैर काटने की नौबत आ गई। इस तरह की परिस्थितियों के कारण युवक आगे का जीवन संकटग्रस्त हो गया है । प्रांतीय गोरखाली समाज की ओर से अपने सामाजिक सरोकार दिखाते हुए उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। पीडि़त युवक धनराशि का चेक सौंपने के दौरान समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। समाज में संकल्प लिया है की जरूरतमंद लोगों को सहायता देने के साथ समाज को संगठित किया जाएगा।

Spread the word